UP: एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी ब्राजील की कंपनी, प्रदेश में बढ़ेंगे 4200 रोजगार के अवसर

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Agency

विस्तार

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मंत्री समूहों के विदेशी दौरों में मिले निवेश प्रस्ताव अब एमओयू में बदलने लगे हैं। मैक्सिको, ब्राजील और अर्जेंटीना में हुए रोड शो के दौरान मिले 13 निवेश प्रस्ताव में से छह पर एमओयू हो गए हैं। इसमें ब्राजील की कंपनी यूपी में एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। 

इसके साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र समेत प्रदेश में कुल 1725 करोड़ का निवेश होगा। इससे करीब 4200 लोगों को रोजगार मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद के नेतृत्व में बीते माह मेक्सिको, ब्राजील और अर्जेंटीना गए प्रतिनिधिमंडल को 2,975 करोड़ रुपये के 13 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। 

मैक्सिको की कंपनी ग्रुपो बिंबो यूपी में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना पर 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे 500 युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। मैक्सिको की ही कंपनी द हॉकिंसन ग्रुप अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट लगाने के लिए 500 करोड़ का निवेश करेगी। इससे 1000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। 

एयरक्राफ्ट निर्माण का प्लांट लगाने के लिए ब्राजील की कंपनियां अकेर 300 और अंबेर 500 करोड़ का निवेश करेंगी। इस निवेश से 2200 रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अर्जेंटीना की खाद्य प्रसंस्करण की दो कंपनियों ने यूपी सरकार के साथ एमओयू किया है। अर्कोर कंपनी सौ करोड़ और क्रेसूड कंपनी 75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। दोनों कंपनियों के निवेश से पांच सौ लोगों को रोजगार मिलेगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *