[ad_1]

पिता के साथ विधि चौधरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किसान की बेटी विधि चौधरी ने खेलों में अंतरराष्ट्रीय छलांग लगा दी है। गोला फेंक की खिलाड़ी विधि (19) ने शुक्रवार को तमिलनाडु के थिरुन्नामलाई में आयोजित 21वीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप में 14.77 मीटर थ्रो करते हुए स्वर्ण पदक झटका। इसके साथ ही एशियन जूनियर चैंपियनशिप का टिकट भी हासिल किया। यह प्रतियोगिता चार से सात जून तक दक्षिण कोरिया में होगी। विधि ने 20वीं एशियन अंडर-20 (जूनियर) चैंपियनशिप के क्वालिफाई मार्क 14.76 मीटर को पार करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
रोहटा रोड के हसनपुर रजापुर गांव निवासी विधि चौधरी कैलाश प्रकाश स्टेडियम में कोच रॉबिन सिंह से प्रशिक्षण लेती हैं। उनके पिता बच्चु सिंह किसान हैं और माता शिक्षा गृहणी हैं। दो बहनों में विधि दूसरे नंबर की हैं। उनकी बड़ी बहन साधना भी एथलीट हैं और हरियाणा में प्रशिक्षण ले रहीं हैं।
[ad_2]
Source link