UP: गोकशी में फंसाने की धमकी देकर मांगी रंगदारी, राष्ट्रीय गोरक्षक संघ के नगर अध्यक्ष समेत 14 लोगों पर रिपोर्ट

[ad_1]

FIR against 14 people including leader of Rashtriya Cow Raksha Sangh for extortion in shahjahanpur

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में कंटेनर चालक ने राष्ट्रीय गोरक्षक संघ के नगर अध्यक्ष समेत 14 लोगों पर गोकशी के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, नगर अध्यक्ष ने भी चालक के खिलाफ पशु क्रूरता की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुरादाबाद जिले के मूढ़ापांडे थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा खेड़ा निवासी मोहम्मद दानिश ने बताया कि वह 28 मार्च की रात कंटेनर में भैंसों को लेकर खलीलाबाद के बाजार में बेचने जा रहा था। उसके साथ हेल्पर नदीम भी था।

हुलासनगरा ओवरब्रिज से निकलते ही कार और बाइकों पर सवार लोगों ने कंटेनर का पीछा करना शुरू कर दिया। मीरानपुर कटरा में तालाब के सामने उसने कंटेनर रुकवा लिया। सभी के पास डंडे और असलहे थे। आरोपियों ने कहा कि वह कंटेनर में गोवंशीय पशुओं को ले जा रहा है। उसने कंटेनर में सिर्फ भैंसों के होने की बात कही तो आरोपियों ने कहा कि अगर रोड पर चलना है तो हफ्ता देना होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *