[ad_1]

यूपी पुलिस ( फाइल फोटो )
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर के गोला थाना इलाके के दुरुई गांव में महिलाओं से छेड़खानी का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मनबढ़ों ने एक परिवार के लोगों को बेरहमी से मारापीटा, इससे सात लोग घायल हो गए। उनमें से एक पिता-पुत्र को गंभीर चोटें आईं हैं।
दोनों को मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना के विरोध में लोग थाने पहुंचे और मनबढ़ों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, दुरूई गांव में निषाद समाज की कुछ महिलाएं शनिवार की देर शाम खेतों की तरफ गई थीं। आरोप है कि बारानगर गांव के दिनेश सिंह ने उन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। उसके बाद महिलाओं ने गांव के कुछ लोगों को बुलाकर उसकी पिटाई कर दी।
इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद वह अपने गांव के कई लोगों को लेकर दुरूई गांव पहुंचा और पिटाई करने वालों की तलाश करने लगा। इस दौरान दिनेश ने गांव के रामसिंहासन से उनके बारे में पूछताछ की।
[ad_2]
Source link