UP: ग्रामीणों से मात खा जाते हैं शहरी मतदाता, पिछले मतदान में शहर में कम दिखा उत्साह, गांवों में खूब डले वोट

[ad_1]

UP: Urban voters lose out to villagers, there was less enthusiasm in moradabad city in last voting

मतदान के लिए लाइन में लगी महिला वोटर
– फोटो : PTI

विस्तार


ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले शहरों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की संख्या कहीं अधिक रहती है। इसके बाद भी मतदान प्रतिशत में शहरी मतदाता अक्सर पिछड़ जाते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव के आंकड़े भी इस बात की तस्दीक करते हैं। पिछले चुनाव में मुरादाबाद जनपद का मतदान प्रतिशत 65.97 फीसदी था।

इसमें विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम मतदान  प्रतिशत मुरादाबाद नगर का 58.66 फीसदी रहा। इस बार यह आंकड़े सकारात्मक प्रयास से बढ़ सकें, इसके लिए लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

मतदाता बढ़चढ़ कर मतदान कर सकें, इसके लिए प्रतिदिन कहीं- न कहीं जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं। मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है। छह अप्रैल को दो, आठ अप्रैल को दो, नौ अप्रैल को चार, दस अप्रैल को दो, 12, 13, 14 और 15 अप्रैल को एक-एक जागरूकता कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं।

इसमें ट्रांसजेंडर समुदाय की रैली, पोस्टर, सलोगन, पंतग, बॉडी व पेस पेंटिंग, महिला पिंक रैली, बाइक रैली, दिव्यांगजन की ट्राईसाइकिल रैली, पोस्ट कार्ड लेखन, रंगोली, ई-रिक्शा रैली, उर्वरक, बीज तथा पेस्टीसाइड विक्रेताओं व किसानों की गोष्ठी, गैस एजेंसियों, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, कोटे आदि के माध्यम से गोष्ठी, विभिन्न समाज के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तावित हैं।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *