UP: घर के बाथरूम से निकला मगरमच्छ, खूंखार को देख कर अटकी सांसें, ऐसे थे दहशत भरे वो पल

[ad_1]

crocodile came home bathroom horrific hours for family in Firozabad

बाथरूम में मगरमच्छ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिल में थाना एका क्षेत्र के नगला पासी गांव के एक घर के बाथरूम में मगरमच्छ घुस आया, मगरमच्छ को देख परिजन सहम गए। उसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर एका पुलिस भी मौके पर पहुंची। वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया।

यहां का है मामला 

फिरोजाबाद के कस्बा एका से तीन किलोमीटर दूर नगला पासी गांव में अवनीश पुत्र नत्थू सिंह यादव के घर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाथरूम में मगरमच्छ दिखाई दिया। बताया गया है कि जब अवनीश की मां वीना देवी बाथरूम में पहुंची, तो मगरमच्छ देख उनके होश उड़ गए। वे जोर से चीखते हुए वहां से भाग निकलीं।

ये भी पढ़ें – बेवफा पत्नी: शादी के बाद महज दो बार आई ससुराल, फिर सामने आया ऐसा सच; नहीं हो रहा पति को यकीन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *