UP: छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, छात्रवृत्ति के लिए अब 18 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन; पढ़ें पूरी जानकारी

[ad_1]

Students will now be able to apply for scholarship till January 18 in Firozabad

छात्रवृत्ति
– फोटो : twitter

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कक्षा 11 एवं इससे ऊपर की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के आवेदन की तिथि में बदलाव कर दिया है। छात्र-छात्राएं अब 18 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 21 जनवरी तक हार्ड कापी कॉलेज को मुहैया करानी होगी।

संस्थानों के द्वारा छात्र-छात्राओं की पात्रता सुनिश्चित करते हुए आवेदन पत्रों को 23 जनवरी तक प्रत्येक दशा में फारवर्ड करना होगा। जो संस्थान मास्टर डाटा बेस में शामिल नहीं है, जिन्हें निर्धारित तिथि तक मान्यता अथवा संबद्धता मिल चुकी है वह मास्टर डाटाबेस में शामिल होने के लिए 15 जनवरी तक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं। 

अधिक जानकारी के् लिए विभाग में संपर्क करें। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सूर्यकुमार मिश्रा ने दी। उन्होंने सभी डिग्री कॉलेज, टेक्नीकल कॉलेज, महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *