UP: छोटे भाई की हो रही थी हत्या…चीख को सपना समझ बड़े ने तान ली रजाई, सुबह खून सनी लाश देख खड़े हो गए रोंगटे

[ad_1]

young man was murdered in Etah accused fled after locking his body in room

एटा- अचल सिंह का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में शुक्रवार की रात आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी। शव को कमरे में रखकर बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। शनिवार की सुबह ताला लगा देख परिजन को शक हुआ। कमरे में दरवाजों के सांसों से झांककर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या करने का बताया जा रहा है।

घटना अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव विनायक की है। गांव निवासी अचल सिंह उर्फ चिंटा उर्फ संजू (38) की हत्या कर दी गई। अंदेशा जताया जा रहा है कि पहले गला दबाया गया। इसके बाद सिर में भारी वस्तु से प्रहार किया गया। गले पर भी चोट के निशान मिले हैं। खून से लथपथ शव देख घरवाले चीख पड़े। 

यह भी पढ़ेंः- Vrindavan: द्वारकाधीश मंदिर में मोबाइल प्रयोग नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, देखिए क्या है नई व्यवस्था

भाई डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि छह भाइयों में अचल सबसे छोटा था। हमसे छोटे भाई रामगोपाल की पत्नी सामने वाले मकान में रहती है। उन्होंने रात करीब एक बजे चीख की आवाज सुनी। ठंड काफी थी तो सपना समझकर अधिक ध्यान नहीं दिया और सो गया। शनिवार की सुबह अचल कहीं दिखाई नहीं दिया। उसकी तलाश की गई। कमरे में बाहर से ताला लटक रहा था। अंदर झांककर देखा गया तो खून से सना शव पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ेंः- Etah: महिला के हाथ-पैर बांधकर डाल दिया, नकदी व जेवर लूट ले गए; बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि युवक की हत्या की गई है। जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे हैं। फोरेंसिक व डॉग स्काइड टीम को भी लगाया गया है। मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। वहीं एसएसपी ने बताया कि युवक अविवाहित था और अकेला रहता था। प्रेम-प्रसंग में हत्या करने का अंदेशा है। कुछ चीजें कमरे से बरामद भी हुई हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *