[ad_1]

घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह कुल्ली नदी में बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की शिनाख्त 65 वर्षीय भगवान देई निवासी गांव जाफरपुर के तौर पर हुई। मृतका के परिजनों ने आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राथमिक जांच में भी डूबने से मौत होने की बात सामने आई है। शीशगढ़ थाने के इंस्पेक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी।
जानकारी के मुताबिक भगवान देई के पति छिदम्मी लाल की मौत हो चुकी थी। उनके नाती राजा ने बताया कि दादी उसके साथ रहती थी। पिछले चार-पांच वर्षों से उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह बार-बार आत्महत्या करने की बात करती थी। राजा के मुताबिक कि शुक्रवार शाम चार बजे भगवान देई गल्ला लेने की बात कहकर घर से निकली थी। रात तक घर नहीं लौटने पर उसने खोजबीन शुरू की। सुबह उनका शव नदी में पड़ा मिला।
बाहर रहते हैं मृतका के दोनों बेटे
भगवान देई का बड़ा बेटा बब्लू ट्रक ड्राइवर है, दूसरा छोटा बेटा बिजली उर्फ नन्हें किन्नर है, जो दिल्ली में रहता है। उसने बड़े भाई के बेटे राजा को गोद ले लिया है। राजा गांव में दादी के साथ ही रहता है। ग्रामीणों के अनुसार महिला के दोनों बेटे जब गांव में रहते हैं तो आपस में झगड़ते रहते थे, जिससे भगवान देई परेशान रहती थीं। इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है। वृद्धा एक-दो बार पहले भी जान देने का प्रयास कर चुकी थी।
[ad_2]
Source link