[ad_1]

अतीक का काफिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया डॉन अतीक अहमद का काफिला सोमवार को लगभग साढ़े 12 बजे झांसी से होते जालौन पहुंचा। अतीक अहमद का काफिला झांसी-कानपुर हाईवे से होते हुए एट पहुंचा। एट टोल प्लाजा से गुजरकर काफिला कैथेरी से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चढ़ा। यहां से सीधे चित्रकूट होते हुए प्रयागराज के लिए कूच कर गया।
अतीक अहमद के काफिले के गुजरने को लेकर जालौन जिले की पुलिस और प्रशासन काफी चौकन्ना था। सुबह से ही एट और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के कैथेरी टोल प्लाजा पर काफी गहमागहमी का माहौल था। बड़ी संख्या में यहां पुलिस बल तैनात किया गया था। अतीक का काफिला गुजरने की सूचना पर यहां बड़ी संख्या में आम लोग और पत्रकार मौजूद रहे।
झांसी से होकर अतीक का काफिला एट पहुंचा। यहां पर काफिले में शामिल वाहनों में डीजल भी डलवाया गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। जिस समय अतीक का काफिला गुजरना था, उस समय झांसी-कानपुर हाईवे पर यातायात रुकवा दिया गया। इसकी वजह से लगभग एक घंटे तक वाहन जहां के तहां रुके रहे।
यह भी पढ़ें- तीक अहमद को लेकर बड़ी खबर, यहां पलटने से बची गाड़ी, पुलिस वालों में मचा हड़कंप
[ad_2]
Source link