UP: जैनब ने वक्फ की जमीन पर बने मकान को बनाया था ठिकाना, एक मंजिला घर में रहते थे अशरफ की बीवी और बच्चे

[ad_1]

Atiq Ahmed Case Zainab made house built on Waqf land her hideout Ashraf wife and children lived in house

शाइस्ता के साथ जैनब
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार


वक्फ की 50 करोड़ की संपत्ति को अवैध तरीके से कब्जाने, बेचने के मामले में एक चौंकने वाला खुलासा हुआ है। पता चला है कि अवैध तरीके से कब्जा कर वक्फ की ही जमीन पर बनाए गए एक मकान को अशरफ की पत्नी जैनब ने अपना ठिकाना बनाया हुआ था। पूरामुफ्ती के अकबरपुर गांव स्थित इस मकान में उमेश पाल हत्याकांड के कुछ दिनों बाद तक जैनब रही। 

मुकदमे में नाम आने के बाद वह घर छोड़कर फरार हो गई। सूत्रों के मुताबिक, जांच में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि 2020 में अतीक-अशरफ का चकिया स्थित पैतृक मकान ढहाए जाने के बाद जैनब काफी दिनों तक हटवा गांव स्थित अपने मायके में रही थी। उसके हटवा गांव में रहने के दौरान कई बार पुलिस ने फरार चल रहे अशरफ की तलाश में वहां दबिश दी।

सितंबर 2020 में विकास प्राधिकरण ने उसके भाई जैद मास्टर के हटवा स्थित मकान को भी ढहा दिया। 600 वर्ग गज जमीन में बने इस आलीशान मकान पर बुलडोजर चलवा दिया गया। इसके बाद जैनब रिश्तेदारों व करीबियों के घर में रही। 

पुलिस को पता चला है कि एक साल पहले उसने पूरामुफ्ती के अकबरपुर, सल्लाहपुर स्थित वक्फ संपत्ति पर बने एक मकान को अपना ठिकाना बना लिया था। इसमें वह उमेश पाल हत्याकांड के कुछ दिनों बाद तक रही।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *