UP: टिकट के चक्कर में आरपीएफ ने जिस यात्री को पकड़ा, तलाशी के दौरान मिला कुछ ऐसा…, उड़े पुलिस के होश

[ad_1]

Jewelery worth lakhs found near a ticketless passenger who pulled the chain in firozabad

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : iStock

विस्तार

फिरोजाबाद में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ पुलिस बल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। आरपीएफ ने दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही मगध एक्सप्रेस को चैन पुलिंग कर रोकने वाले एक बेटिकट यात्री को पकड़ा। पकड़े गए यात्री से लाखों रूपये कीमत के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किये गये हैं। पुलिस ने बरामद सोने चांदी के आभूषण को स्टेट जीएसटी विभाग के सुपुर्दगी में दिया है।

मगध एक्सप्रेस की घटना

दिल्ली से चलकर कानपुर की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रुकी। निर्धारित ठहराव अवधि के बाद ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना होने लगी। इसी बीच एसी कोच संख्या-दो से किसी यात्री ने ट्रेन की चैन पुलिंग कर दी। ट्रेन की चैन पुलिंग होते ही स्टेशन पर तैनात हेड कांस्टेबल आरपीएफ रनवीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा एक यात्री स्टेशन की दूसरी ओर भागने की फिराक में था।

ये भी पढ़ें – Atiq Ashraf Murder: अतीक-अशरफ को मारने वाले शूटर अरुण की चुप्पी के पीछे गहरा राज! गांव वालों ने बताया ये सच

 

तलाशी में मिले सोने चांदी के आभूषण

 आरपीएफ जवान ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान यात्री मोहित जैन निवासी जैन मंदिर कटरा सुनारान के पास लाखों रुपये के सोने और चांदी के आभूषण और नौ हजार 200 रुपये बरामद हुए। यात्री के पास रेल यात्रा का अधिकृत टिकट भी नहीं मिला। आरपीएफ ने पकड़े यात्री के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की है। वहीं बरामद आभूषण व नकदी को प्रभारी थाना अध्यक्ष जीआरपी मनोज कुमार रजक ने राज्य जीएसटी विभाग के कर निर्धारण अधिकारी प्रेमदत्त शर्मा की सुपुर्दगी में दिया है। कार्रवाई के दौरान जीएसटी विभाग के पीडी मीना, रनवीर सिंह, मनोज कुमार जोशी आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *