UP: डिजिटल टेक्नोलॉजी जिंदगी का हिस्सा बनी, मंत्री बोले- लॉजिस्टिक समेत कई क्षेत्रों में तैयार होगा…

[ad_1]

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2023 कई मामलों में बेहद अहम वर्ष होने जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक यूनीक फ्रेमवर्क तैयार किया है। यह लोगों के जीवन को आसान बनाएगा और उनके कौशल में वृद्धि होगी। डिजिटल टेक्नोलॉजी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है। 

टेलीकॉम टेक्नोलॉजी में भी भारत आगे बढ़ा है। डिजिटल टेक्नोलॉजी इस दुनिया का भविष्य है। अश्विनी ने कहा कि यूपीआई और कोविन की तर्ज पर लॉजिस्टिक, ई-कॉमर्स, ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स और कृषि के लिए भी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा पहले सभी वैश्विक आयोजन दिल्ली तक सीमित थे। लेकिन पीएम मोदी ने जी-20 को देश के 25 शहरों तक पहुंचाया ताकि भारत की विविधता में एकता का संदेश दुनिया में जाए। 

उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े देशों में लोग मुद्रा से कार्ड पर शिफ्ट हुए, लेकिन भारत में ज्यादातर लोग सीधे डिजिटल पर शिफ्ट हुए हैं। दुनिया के कई देशों के कुल डिजिटल ट्रांजेक्शन से ज्यादा भारत में डिजिटल लेनदेन होता है। उन्होंने कहा कि उद्योगों को भी सरकार डिजिटल इकनॉमी से जोड़ रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *