UP: तीनों को मार दिया; जाकर अंतिम संस्कार कर लो…, पिता-चाचा-बुआ की हत्या कर सुबह दूसरी बुआ से बोला आरोपी

[ad_1]

Triple Murder in Baghpat: man killed his father, Bua and uncle and covered them with a blanket

मौके पर मौजूद पुलिस, बागपत में हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बागपत में मंगलवार देर रात एक साथ तीन हत्याओं को अंजाम दिया गया। सुबह घटना की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार छपरौली थाना क्षेत्र के शबगा गांव में शराब के नशे में एक युवक ने मंगलवार की देर रात्रि अपने पिता,चाचा व बुआ की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसे बाद तीनों के शव एक चारपाई पर रखकर रजाई से ढक दिए। बुधवार सुबह हत्यारोपी सिरसली गांव में अपनी दूसरी बुआ के घर पर पहुंचा और हत्याकांड की जानकारी देते हुए बोला कि मैंने तीनों की हत्या कर दी है। एक साथ तीन हत्या से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना पर छपरौली, बड़ौत सहित अन्य थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंचे और तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। उधर, तीन हत्याओं से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुटी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *