UP: दोस्त से मुलाकात के बाद 23वीं मंजिल से कूदी छात्रा, दो माह पहले टूट गई थी दोस्ती; सुसाइड की अनसुलझी कहानी

[ad_1]

Medical student jumped from 23rd floor after meet friends in Ghaziabad friendship had broken two months ago

गाजियाबाद में छात्रा ने की आत्महत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गाजियाबाद के नीतिखंड की एटीएस सोसायटी में शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे संतोष मेडिकल कॉलेज में बीडीएस की छात्रा आस्था शर्मा (30) का खून से लथपथ शव फव्वारे में पड़ा मिला। उसकी शिनाख्त छह घंटे में हो सकी। सीसीटीवी फुटेज में वह टॉवर नंबर -22 की 23वीं मंजिल पर जाती नजर आ रही है। 

इसके आधार पर पुलिस ने मामला आत्महत्या का बताया है। पुलिस का कहना है कि वह शुक्रवार को टावर नंबर छह में रहने वाले दोस्त रोहित खन्ना से मिलने आई थी। शाम छह बजे मुलाकात के बाद सोसायटी से चली गई लेकिन तीन मिनट बाद ही वापस आई। इस बार टॉवर नंबर 11 में पहुंची और फिर छलांग लगाकर जान दे दी। 

छज्जे पर उसकी चप्पल भी मिली है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली की विकासपुरी मंडी निवासी कार शो रूम के मालिक अजय शर्मा की बेटी आस्था और मुंबई में फिल्म एक्टिंग का कोर्स कर रहे रोहित खन्ना में एक साल से दोस्ती थी। 

पिछले कई महीनों से आस्था अक्सर रोहित से मिलने आती थी। लेकिन, दो महीने पहले दोनों की दोस्ती टूट गई थी। इसके बाद भी आस्था कभी-कभार मिलने के लिए आती रही। वह अवसाद में थी। उसका उपचार भी चल रहा था। शुक्रवार को वह पहले सुबह नौ बजे आई और दोपहर तक रोहित के साथ रही।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *