[ad_1]

मैलानी जंक्शन
विस्तार
बुढ़वल-सीतापुर के बीच सीतापुर और सीतापुर सिटी के बीच पैच दोहरीकरण कार्य के चलते नॉन इंटरलॉक, प्री नॉन इंटरलॉक कार्य और छह फरवरी को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) के निरीक्षण के कारण गोमती एक्सप्रेस सहित मैलानी-लखनऊ, मैलानी-सीतापुर खंड की कई ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है।
एनई रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक डालीगंज-सीतापुर पैसेंजर (05490) तीस जनवरी से छह फरवरी तक खैराबाद स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। इस दौरान यह ट्रेन हरगांव-सीतापुर के बीच निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों को किया गया शार्ट टर्मिनेट
मैलानी-सीतापुर पैसेंजर (05491) एक से छह फरवरी तक हरगांव स्टेशन पर यात्रा खत्म करेगी और हरगांव-सीतापुर के बीच निरस्त रहेगी। लखनऊ-शाहगढ़ पैसेंजर (05086) दो से छह फरवरी तक खैराबाद में यात्रा समाप्त करेगी और खैराबाद-शाहगढ़ के बीच निरस्त रहेगी। डालीगंज-मैलानी पैसेंजर (05088) दो से पांच फरवरी तक खैराबाद में यात्रा समाप्त करेगी और खैराबाद-मैलानी के बीच निरस्त रहेगी।
[ad_2]
Source link