UP: धीरेंद्र शास्त्री बोले- हमारी गलती से मुक्त नहीं हुई जन्मभूमि, अयोध्या की तरह बनेगा श्रीकृष्ण का मंदिर

[ad_1]

Dhirendra Shastri said Like Ayodhya grand temple of Shri Krishna will be built in Mathura

ब्रजधाम पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बागेश्वर धाम सरकार के नाम से विख्यात धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को धार्मिक यात्रा पर ब्रजधाम पहुंचे। यहां उन्होंने वृंदावन और बरसाना के संतों से आर्शीवाद लिया। प्रियाकान्तजु मंदिर संस्थापक, हिंदु धर्मगुरू देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज से मुलाकात की। धीरेन्द्र शास्त्री ने ब्रज को शांति की भूमि बताते हुए कहा कि जैसे अयोध्या में भगवान श्रीराम का दिव्य मंदिर बन रहा है उसी तरह मथुरा में भी भव्य श्रीकृष्ण मंदिर बनता दिखाई देगा। 

धीरेन्द्र शास्त्री बुधवार रात छटीकरा मार्ग स्थित ठाकुर श्रीप्रियाकान्तजु मंदिर पहुंचें। पत्रकारों से वार्ता में धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि ब्रज में संतों एवं ब्रजवासियों का आशीर्वाद मिलता रहता है, जिन्हें भी अपने जीवन में खालीपन लगे वे ब्रज में आकर भक्ति, प्रेम और शांति के रस मे सराबोर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि की तरह ही मथुरा में भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा। हमारी गलती से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्त नहीं हुई। देर से ही सही पर सनातनी जागे तो सही।

हिंदू राष्ट्र की मांग को सही ठहराते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा की हिंदू राष्ट्र में फायदे ही फायदे हैं, घाटा कुछ नहीं है। इससे संस्कृति सुधरेगी, संस्कार बचेंगे, समान नागरिकता होगी और जातिवाद के नाम पर होने वाली राजनीति पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा की भारत विश्व गुरु तभी बनेगा, जब भारत में वेद शास्त्र की परंपरा की शिक्षा पद्धति लागू होगी। 

धर्म गुरू देवकीनंदन महाराज ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिकरण के लिए व्यापक अभियान का आगाज किया जाएगा। सभी सनातनी धर्मप्रेमी लोकतांत्रिक तरीके से अपने आराध्य के मंदिर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने मंदिर को तोड़ कृष्ण की मूर्तियों को आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे छिपाया था। भाईचारा की बात करने वाले लोग 5 दिन में आगरा की जामा मस्जिद के नीचे दबी श्रीकृष्ण की मूर्तियों को हिंदू समाज को वापस करें। भाईचारे न निभाने पर आगरा में ही कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *