UP: नए गोरखपुर के लिए अधिग्रहित होगी 6000 एकड़ जमीन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी हो सकता है प्रस्तावित

[ad_1]

जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर।

जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से तैयार की गई नया गोरखपुर परियोजना को सुविधा संपन्न बनाया जाएगा। इसके लिए करीब 6000 एकड़ जमीन के अधिग्रहण किए जाने की संभावना है।

नए गोरखपुर में युवाओं के रोजगार की जरूरत को पूरा करने के लिए प्रदूषण मुक्त औद्योगिक क्षेत्र भी प्रस्तावित किया जा रहा है। इसमें आइटी सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग एवं रेडीमेड गारमेंट सहित ऐसी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो सकेंगी, जिससे प्रदूषण न हो। युवाओं को अच्छे वेतन की नौकरी गोरखपुर में ही मिल सकेगी। औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी यहां बनाया जा सकता है।

जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि नया गोरखपुर के लिए छह हजार एकड़ जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही यहां रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की तैयारी भी की गई है। इस क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी प्रस्तावित किया जा सकता है।

लोगों की जरूरत की हर सुविधा यहां उपलब्ध होगी। सोनौली एवं कुशीनगर रोड के करीब 60 गांवों की जमीन को अधिग्रहीत करना है। प्रशासन की ओर से इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *