UP: नए दावेदारों से उलझी टिकट की गुत्थी… सपा में हर सीट से दावेदारों की लंबी लिस्ट; संभल सीट से ये सबसे आगे

[ad_1]

Samajwadi Party gets entangled in ticket issue with new contenders Long list of contenders from every seat

Samajwadi Party
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा और बसपा के पत्ते खुलने के साथ ही मंडल की लोकसभा सीटों पर सपा से नए दावेदार सामने आने लगे हैं। बिजनौर लोकसभा सीट से टिकट की दौड़ में चल रही रुचिवीरा मुरादाबाद सीट से नए दावेदारों में शामिल हो गईं हैं। इसके अलावा रामपुर सीट से भी नए नामों पर चर्चा शुरू हो गई है। 

इन नए दावेदारों से टिकट घोषणा गुत्थी उलझ गई है। फिलहाल पार्टी अधिसूचना जारी होने के इंतजार में है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मंडल में सपा, बसपा और रालोद गठबंधन ने भाजपा का सुपड़ा साफ कर दिया था। 2014 में मंडल की सभी छह सीटें जीतने वाली भाजपा 2019 में खाता तक नहीं खोल पाई थी। 

सपा ने रामपुर, मुरादाबाद और संभल सीट पर जीत दर्ज की थी। वहीं बसपा बिजनौर, नगीना और अमरोहा सीट पर विजयी हुई थी। इस बार तीनों दलोंं की राहें जुदा हैं। बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है, जबकि सपा का कांग्रेस तो रालोद का भाजपा से गठबंधन है। 

भाजपा ने मंडल की चार सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। गठबंधन सीट बिजनौर से रालोद ने भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सिर्फ मुरादाबाद सीट पर उम्मीदवार घोषित होना बाकी है। इसके अलावा बसपा ने भी मुरादाबाद, अमरोहा और बिजनौर सीट से प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *