UP: पति ने मायके जाने से रोका तो पत्नी ने फोड़ी आंख, उंगली चुभो कर बाहर निकाल दी पुतली; जानकर सब दंग!

[ad_1]

husband stopped her from going to her parents' house, wife broke her eye, pricked her finger and took out

जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती पत्नी के हमले में घायल गुलामरब्बानी
– फोटो : संवाद

विस्तार


कोन थाना क्षेत्र के रामगढ़ में मायके जाने से मना करने की बात एक महिला को इतनी नगवार गुजरी कि उसने हाथ और डंडे से वारकर पति की आंख फोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

परिजनों के अनुसार कोन थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी वारिस अली के बेटे गुलाम रब्बानी (34) बाजार में जूते-चप्पल की दुकान चलाता है। जून 2020 में उसकी शादी महुली निवासी अलकामा परविन के साथ हुई थी। दोनों का एक तीन वर्षीय बेटा भी है। परिजनों के अनुसार अलकामा कुछ दिनों से अपने मायके जाने की जिद कर रही थी। गुलाम रब्बानी उसे मना कर रहा था। शुक्रवार की सुबह सात बजे पति-पत्नी में मायके जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस बीच पत्नी दुकान से पैसे निकालने लगी। इस पर गुलाम रब्बानी उसे रोकने लगा। इससे वह काफी नाराज हो गई। डंडे से अपने पति पर प्रहार कर दिया। वहीं आंख पर चोट अधिक आने के बाद महिला ने उसकी आंखों में कई बार उंगली चुभो दी। आंख की पुतली बाहर निकल गई। मामले की जानकारी होने पर आननफानन परिजन गुलाम रब्बानी को लेकर सीएचसी कोन पहुंचे। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि दाहिनी आंख का बड़ा हिस्सा कट कर लटक रहा है, जिससे अब वो कभी देख नहीं सकेगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। वहीं मामले में पीड़ित के परिवार के लोगों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *