UP: पांच सितारा होटल में वेज की जगह परोसा चिकन रोल, ग्राहक की बिगड़ी हालत; मांगा एक करोड़ रुपये मुआवजा

[ad_1]

Chicken roll served instead of veg in a five-star hotel customer sought one crore rupees compensation

वेज रोल
– फोटो : facebook

विस्तार

आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित एक पांच सितारा होटल में खाना खाने पहुंचे ग्राहक ने वेज रोल का ऑर्डर दिया। उसे चिकन रोल परोस दिया। खाने पर पता चला तो ग्राहक को उल्टियां हो गईं। बेचैनी में उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इसके बाद ग्राहक ने होटल प्रबंधक सहित पांच लोगों को धार्मिक भावनाएं आहत करने पर कानूनी नोटिस भेजा और एक करोड़ रुपये मुआवजा मांगा है।

14 अप्रैल की है घटना 

घटना 14 अप्रैल को हुई। गनपति किंग काउंटी निवासी अर्पित गुप्ता अपने मित्र के साथ फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में शाम 4:30 बजे खाना खाने पहुंचे। खाने में वेज रोल ऑर्डर किया। वेज रोल की जगह होटल स्टाफ ने चिकन रोल परोस दिया। रोल का कुछ हिस्सा खाने के बाद ग्राहक को पता चला, तबीयत बिगड़ गई। दूसरे ग्राहक ने घटना का वीडियो बना लिया।

ये भी पढ़ें – गजब के बदमाश: खाली प्लॉट में कई दिन खेला क्रिकेट, फिर मौका लगते ही डकैती; मिले अहम सुराग

भेजा गया नोटिस 

अधिवक्ता नरोत्तम शर्मा के माध्यम से बुधवार को कानूनी नोटिस भेजा गया है। इसमें ग्राहक की धार्मिक भावनाएं आहत करने व असुरक्षित खाद्य पदार्थ खिलाने के आरोप लगाते हुए एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की गई है।

तीन से 10 साल की सजा का प्रावधान 

वहीं, विधि विशेषज्ञ व पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता अशोक गुप्ता का कहना है कि ऐसे मामलों में धार्मिक भावनाएं आहत करने, खाद्य सुरक्षा अधिनियम व मिलावटी पदार्थ खिलाने की धाराओं में केस दर्ज हो सकता है। इसमें 3 से 10 साल तक सजा का प्रावधान है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *