UP: प्रेमी के साथ चली न जाए नाबालिग बेटी… मां ने ठेले पर जंजीर से बांधा; वीडियो वायरल हुई तो दौड़ी पुलिस

[ad_1]

Woman tied minor daughter with chain in Jhansi

पूछताछ करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कम उम्र में बेटी पर इश्क का भूत चढ़ा तो मां को कड़ा कदम उठाना पड़ा। बेटी प्रेमी के संग चली न जाए इसलिए मां ने उसको ठेले पर जंजीर से बांध दिया। किशोरी का जंजीरों में बंधा वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने किशोरी को जंजीर से आजाद कराया और मां के साथ थाने ले आई।

शनिवार की शाम बस अड्डे पर यात्रियों ने हथठेले पर 16 साल की एक किशोरी को जंजीर से जकड़े देखा। इसका किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। 

पुलिस को किशोरी की बुजुर्ग मां ने बताया कि वह बस स्टैंड पर पानी की बोतल बेचती है और ठेले के पास ही अपनी नाबालिग बेटी के साथ रहती है। किशोरी का तालपुरा निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह युवक के साथ दो बार जाने का प्रयास कर चुकी है।

इसकी शिकायत पुलिस से भी की जा चुकी है। शनिवार को वह फिर से युवक के साथ जाने की फिराक में थी। उसे रोका तो नाबालिग और उसके प्रेमी ने उस पर हमला बोल दिया। किसी प्रकार बेटी को रोका, जबकि युवक भागने में सफल हो गया। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *