UP: प्रेमी ने की बेवफाई, सदमे में युवती फंदे से झूली…मौत, नवरात्र में होनी थी गोदभराई और वरीक्षा, पढ़ें कहानी

[ad_1]

Lovers infidelity, shocked girl hangs herself, death, baby shower and Variksha were to be held in Navratri

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उन्नाव जिले के बीघापुर कस्बे में फेसबुक पर दोस्त बने, फिर दोनों में प्रेम-प्रसंग का सफरनामा शुरू हो गया और शादी तय हो गई। अचानक प्रेमी युवक ने शादी से इन्कार कर दिया। सदमे में युवती फंदे पर लटक गई। परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां से जिला अस्पताल फिर कानपुर के नर्सिंगहोम में भर्ती कराया।

यहां बुधवार रात इलाज के दौरान युवती की सांसें थम गईं। घटना बारासगवर थाना क्षेत्र के दौदापुर गांव में हुई। गांव निवासी सुरेश की बेटी श्वेता (23) का फेसबुक पर आगरा की फतेहाबाद तहसील के शमशाबाद मोहल्ला निवासी शिलेश से दोस्ती हो गई। युवती के परिजनों ने बताया कि शिलेश, श्वेता पर विवाह करने का दबाव बनाने लगा।

दूसरी जगह शादी करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। श्वेता के पिता को जब प्रेम-प्रसंग का पता चला तो उन्होंने आनन-फानन बेटी की शादी तय कर दी। नवरात्र में गोदभराई होनी थी। अचानक छह दिन पहले शिलेश ने श्वेता से शादी करने से इन्कार कर दिया। प्रेम विवाह टूटने से वह सदमे में आ गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *