UP: प्रेमी-प्रेमिका बातों में थे मशगूल..तभी लड़की के भाई की हो गई एंट्री, युवक को जमकर पीटा, फाड़ दिए कपड़े

[ad_1]

UP: Boyfriend and girlfriend were talking, then the girl brother came, beat the young man

UP Police
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चंदौसी कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर युवती के भाई और प्रेमी में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा तो परिजन भी पहुंच गए। जहां पर दोनों के परिजन फिर भिड़ गए। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी साइबर कैफे संचालक का मोहल्ला निवासी युवती से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। युवती के परिवार वालों का आरोप है कि युवक को कई बार समझाया, लेकिन वह लगातार बेटी का पीछा कर रहा है।

उसने युवती को तीन बार मोबाइल भी दिया है, जो परिवार वालों ने पकड़ लिए हैं। सोमवार को पुरानी कचहरी के सामने प्रेमी युगल बात कर रहे थे। इसी बीच युवती का भाई भी आ गया। उसने बहन से बात करते देखा तो भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा।

जिसके बाद दोनों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। मारपीट में घायल होने के बाद दोनों कोतवाली पहुंच गए। एक -दूसरे पर आरोप लगाकर तहरीर दी। पुलिस ने इन्हें मेडिकल के लिए चंदौसी अस्पताल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।  

अस्पताल में भिड़े दोनों पक्ष

मारपीट की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। अस्पताल में ही दोनों पक्ष गाली गलौज करते हुए आपस में भिड़ गए। मौजूद होमगार्ड ने पहले तो बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन जब मामला बिगड़ा तो उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

तुरंत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। हंगामा और मारपीट कर रहे दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। जबकि अन्य लोग भाग गए। इस दौरान अस्पताल में अफरी तफरी मच गई। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *