UP: फोन पर हुआ झगड़ा… तो युवक ने गेस्ट हाउस में शुरू कर दी तोड़फोड़, खड़ी देखती रही पुलिस

[ad_1]

Youth vandalized guest house in Agra police stood by and watched

ताजगंज स्थित होटल में तोड़फोड़ करता युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ताजनगरी आगरा के फतेहाबाद मार्ग स्थित एक गेस्ट हाउस में युवक ने तोड़फोड़ की। सूचना पर पुलिस तो पहुंची लेकिन कुछ कर नहीं सकी। पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और युवक तोड़फोड़ करता रहा। रविवार को घटना का वीडियो वायरल होने पर तीन दिन बाद केस दर्ज किया गया।

फतेहाबाद मार्ग पर द भारत गेस्ट हाउस है। गेस्ट हाउस मालिक लोकेश ने पुलिस को बताया कि 22 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे करहल, मैनपुरी निवासी दीपक यादव ने कमरा लिया था। शाम को 5 बजे वह शराब पीकर आया। अचानक फोन पर बात करते हुए किसी से झगड़ने लगा। बाद में फोन काटकर गेस्ट हाउस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। 

सूचना पर पुलिस पहुंची। वह खुद को पुलिस प्रशासनिक अधिकारी का रिश्तेदार बताने लगा। यह देखकर पुलिसकर्मी खड़े हो गए। आरोप है कि दीपक कार से औजार ले आया। इसके बाद गेस्ट हाउस के गेट पर लगा शीशा तोड़ डाला। बाद में थाने की फोर्स पहुंची। इसके बाद उसे पकड़कर ले गई।

रविवार को घटना का वीडियो वायरल हुआ। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक का मेडिकल कराया गया था। नशे में होने की पुष्टि हुई। शांति भंग की कार्रवाई की गई है। घटना के संदर्भ में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद गेस्ट हाउस मालिक लोकेश ने तहरीर दी तो केस दर्ज कर लिया गया।

रिश्तेदार से हुआ था झगड़ा

चौकी प्रभारी बसई मोहित शर्मा ने बताया कि दीपक एक निजी बैंक में काम करता है। वह हरीपर्वत क्षेत्र के हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला रिश्तेदार को देखने आया था। रिश्तेदार से विवाद हो गया। इस पर गेस्ट हाउस में कमरा लिया। शराब पी और गुस्से में तोड़फोड़ करने लगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *