UP: मथुरा जंक्शन पर 15 की जगह 20 रुपये में बेच रहा था पानी की बोतल, जांच में मिला सही; छह हजार का लगा जुर्माना

[ad_1]

Stall operator fined six thouand for selling water bottles at 20 rupees instead of 15 at Mathura Junction

रेल नीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन में रेल यात्री से पानी की बोतल पर पांच रुपये ज्यादा वसूल करना स्टॉल संचालक को भारी पड़ गया। रेल यात्री ने मामले की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई। जांच के बाद अधिकारियों ने स्टॉल संचालक पर छह हजार रुपये का जुर्माने लगाया है।

रेलवे जंक्शन स्टेशन पर आने वाले यात्रियों से खाने-पीने के सामान पर निर्धारित रेट से ज्यादा कीमत पर बेचना अमर फूड प्रोडक्ट के संचालक को काफी महंगा पड़ गया। स्टॉल संचालक ने रेल यात्री से रेल नीर पानी की बोतल पर पांच रुपये की अतिरिक्त कमाई की, लेकिन इसके एवज में उसे छह हजार का जुर्माना झेलना पड़ा है। मामला जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4-5 का है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *