UP: महिला रिश्तेदार ने बुलाया घर… फिर युवक को पीट-पीटकर मार डाला, हकीकत ने उड़ाए घरवालों के होश

[ad_1]

relative called young man to his home over transaction dispute and beat him to death In Mainpuri

राघवेंद्र उर्फ रिंकू का फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में लेनदेन के विवाद में रिश्तेदारों ने युवक को घर बुलाकर पीट-पीटकर मार डाला। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। वह नोएडा में प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था। दो दिन पहले ही घर आया था। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।   

घटना घिरोर थाना थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव की है। राघवेंद्र उर्फ रिंकू (23) नोएडा में प्राइवेट बैंक में नौकरी कर रहा था। 10 फरवरी को वह अपने गांव आया था। वह मूल रूप से थाना क्षेत्र के ही महुआहार कल्होर गांव का रहने वाला था। शनिवार को गंगापुर निवासी उसकी रिश्तेदार बिंदु देवी ने अपने घर रुपये के लेनदेन का हिसाब करने के लिए बुलाया।  

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *