UP: माफिया अतीक का मेरठ से भी कनेक्शन, जांच में हुआ बड़ा खुलासा, उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस निगरानी बढ़ी

[ad_1]

Meerut News :  अतीक अहमद, पूर्व सांसद। फाइल फोटो

Meerut News : अतीक अहमद, पूर्व सांसद। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

माफिया अतीक अहमद का मेरठ से भी कनेक्शन है। सांसद रहते हुए अतीक ने पत्र देकर करोड़ों की जमीन के अधिग्रहण में हस्तक्षेप किया था। उसके नाम की चिट्ठी से शास्त्रीनगर और जागृति विहार में कई जगह अधिग्रहण रुका था। जहां पर अब कॉलोनियों बसी है। इसकी जानकारी लगने पर एसटीएफ व मेरठ पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गया है। अब उसकी कुंडली खंगाली जा रही है।

पुलिस के मुताबिक प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या में अतीक अहमद के बेटे अशद सहित परिवार के लोग नामजद हुए हैं। इसके बाद प्रयागराज पुलिस सहित अन्य एजेंसियां अतीक के जुड़े गुर्गो पर बड़ी कार्रवाई में जुट गई हैं।

छानबीन में पता चला है कि अतीक की एक बहन की ससुराल मेरठ स्थित भवानीनगर, नौचंदी में है। यहां पर अतीक और उसके बेटों का आना-जाना है। अशद भी पहले मेरठ में कई बार फरारी काट चुका है।

पश्चिमी यूपी की ताजा खबरें पढ़ें: Meerut News Live: चौधरी चरण सिंह पार्क में किसानों की महापंचायत आज, मनचलों से परेशान बेटियां, पढें-ताजा खबरें

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *