[ad_1]

सपा नेता आजम खां
– फोटो : संवाद
विस्तार
पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छापेमारी की है। आजम खान के रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ में सुबह से आजम खां के जौहर ट्रस्ट में अंजाम दी गई गड़बड़ियों के सुराग तलाशे जा रहे हैं। मेरठ में आजम खां की संपत्तियों पर छापेमारी से हड़कंप मच गया। इसी तरह सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित एक मकान में टीम ने छापा मारा है।
जानकारी के अनुसार मेरठ में हापुर रोड स्थित भवानीनगर में विद्युत निगम से रिटायर अधिकारी के आवास पर बुधवार सुबह 7:00 बजे आयकर की टीम में छापामारी की। बताया गया कि मौके पर कई गाड़ियां मौजूद है अधिकारी घर के भीतर कार्रवाई में जुटे हैं।
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिटायर्ड अधिकारी आजम खान की रिश्तेदारी में है। लंबे समय तक यह अधिकारी रामपुर में कार्यरत रहे।
यह भी पढ़ें: सेना की वर्दी में ठगी: एक ज्वाइनिंग के नाम पर 10 लाख रुपये ठगता था फर्जी कर्नल, प्रिंटर पर तैयार करता था लेटर
[ad_2]
Source link