[ad_1]

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर बड़ा आरोप लगाया है। मौलाना ने कहा है कि सपा के कुछ लोग राम मंदिर और सीएए को लेकर देश-प्रदेश में माहौल भड़काने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है, जिसमें ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मौलाना ने कहा कि सीएए के मुद्दे पर बीते वर्षों प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन हुआ था। उस दौरान 27 मुस्लिम नौजवानों की जान भी गई थी। अब फिर समाजवादी पार्टी के लोग प्रदेश भर में वैसा ही माहौल तैयार कर रहे हैं। सीएम योगी से अपील करते हुए लिखा, ‘कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखें और जो लोग मुसलमानों को भड़काने के काम में लगे हुए हैं, उनको चिन्हित करें ताकि प्रदेश का माहौल अच्छा बना रहे। अमन व शांति भंग न हो। उन्होंने कहा कि चूंकि लोकसभा चुनाव बहुत करीब हैं, ऐसे में सपा के लोग फायदा उठा सकते हैं। बीते दिनों सपा नेताओं के इस तरह के बयान भी आ चुके हैं।
[ad_2]
Source link