UP: राम रहीम का तलवार से नया कारनामा, खूब हो रहा वायरल, आश्रम में भी जुट रही भीड़, पर नहीं टूटी पुलिस की नींद

[ad_1]

रोहतक की सुनारिया जेल से तीसरी बार 40 दिन का पैरोल लेकर बरनावा आया डेरा प्रमुख के आश्रम में काफी भीड़ जुटाई जा रही है, जबकि पुलिस कर्मी आराम से सो रहे है। इतना ही नहीं सीओ व इंस्पेक्टर भी सोमवार को राम रहीम से मिलने के लिए आश्रम के अंदर पहुंचे।

वहीं तलवार से केक काटते हुए राम रहीम का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इन मामलों में काट रहा सजा

दुष्कर्म व हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा डेरा प्रमुख तीसरी बार बरनावा के आश्रम में 40 दिन का पैरोल लेकर आया है। उसके साथ उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत व परिवार के सदस्य भी आये हैं। 

उधर, भले ही प्रशासन पैरोल के नियमों में बड़ा कार्यक्रम न करनें, आश्रम में भीड़ नहीं जुटाने को लेकर निर्देशित कर रहा हो, लेकिन स्थानीय पुलिस कर्मी डेरे के अंदर काफी भीड़ जुटाने में मदद करते नजर आ रहे हैं। 

बताया गया कि डेरे के अंदर भीड़ जा रही है और पुलिस कर्मी सो रहे है। इतना ही नहीं सोमवार को सीओ बागपत देवेंद्र कुमार शर्मा व इंस्पेक्टर बिनौली सलीम अहमद भी डेरा प्रमुख से मिलने के लिए अंदर पहुंचे।

तलवार से केक काटने का वीडियो व फोटो वायरल

वहीं राम रहीम का तलवार से केक काटने का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तलवार से केक काटने को पूछने पर डेरे के सेवादार अनिल चावला ने कहा कि केक तलवार से नहीं बड़े चाकू से काटा गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *