[ad_1]

Nikhat Ansari Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिला जेल में नियमों के विपरीत विधायक पति से मिलने के दौरान पकड़ी गई निखत बानो और नियाज से एसटीएफ व एसआईटी ने पूछताछ की। एसआईटी और एसटीएफ की टीम ने निखत और नियाज के जवाबों को मिलाकर जब नए सवाल किए तो दोनों की बोलती बंद रही।
बताया गया कि जांच टीम ने फोन कॉल व डीवीआर से मिले लोगों के नामों की सूची उनके सामने रखी तो ज्यादातर नामों पर दोनों ने कहा कि वह नहीं जानते। जब कहा गया कि इन नंबरों पर जेल से अब्बास अंसारी ने बात की है तब दोनों चुप हो गए।
सोमवार की सुबह एसटीएफ और एसआईटी टीम ने फिर से निखत से चुनाव की फंडिंग करने वालों के नाम पूछे। उधर बताया गया कि पूछताछ के दौरान निखत व नियाज ने जेल अधिकारियों को महंगे गिफ्ट देने की बात मानी है। ऐसे में उनके खिलाफ भी अब कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
सपा नेता बन रहे मददगार
वहीं दूसरी ओर, जिला जेल से सेटिंग से लेकर शहर व आस पास के इलाकों में जेल में बंद अब्बास अंसारी व उसकी पत्नी निखत मामले में सहयोगियों में सपा का कनेक्शन सामने आया है। सपा के जिला महासचिव फराज खान को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने रविवार को उसके घर में छापा भी डाला।
[ad_2]
Source link