[ad_1]

प्रापर्टी डीलर की आत्महत्या का मामला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में शेयर ट्रेडिंग में घाटे और कर्ज से परेशान होकर रावतपुर के केशवपुरम में रहने वाले प्रापर्टी डीलर अंकित अग्रवाल (37) ने मंगलवार रात पिस्टल से सीने में गोली मारकर जान दे दी। सुबह उठे बेटे को लगा कि पापा दरवाजा बंद करके सो रहे हैं। जब पत्नी उरई से लौटी तो दरवाजा तुड़वाया। अंदर खून से लथपथ शव और पास में ही पिस्टल पड़ी मिली। कूल्हे खराब होने की वजह से अंकित चलने फिरने में असमर्थ था।
शेयर ट्रेडिंग में नुकसान की वजह से कई प्राइवेट बैंकों और सूदखोरों से लाखों रुपये का कर्ज ले रखा था। हर माह करीब 50 से 60 हजार रुपये किस्त जाती थी। समय से किस्तें न जा पाने और सूदखोरों के तगादों से तनाव में था। अंकित अग्रवाल पत्नी सौम्या उर्फ महक गुप्ता, बेटे सार्थक और बेटी किंजल के साथ केशवपुरम जे सेक्टर में डॉ. पीएन निगम के मकान में किराये पर रहता था।
[ad_2]
Source link