UP: श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के पक्षकार आशुतोष पांडेय को मिली धमकी, कहा- अब पैरवी की तो…

[ad_1]

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने रविवार को स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता कर कुछ पुलिस अधिकारियों पर केस वापस लेने के लिए उन्हें धमकाए जाने का आरोप लगाया। बोले, कहा जा रहा है कि मथुरा छोड़ दें। इसलिए वह 23 मार्च को अदालत में तारीख के दिन मुकदमा वापस लेंगे। 

उन्होंने बताया कि फोन पर भी दो बार मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी मिल चुकी है। जिसकी शिकायत उन्होंने थाना जैंत में की है। केंद्रीय अध्यक्ष ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान ईदगाह प्रकरण के पक्षकारों पर भी केस की पैरवी गलत तरीके से करने के आरोप लगाए। उन्होंने खुद पर लगे हुए केस की जानकारी देते हुए कहा कि उन पर 22 मुकदमे लगे हैं, लेकिन सब मुकदमे धर्म की लड़ाई में उन पर लगाए गए हैं, व्यक्तिगत कोई नहीं है।

उन्होंने प्रशासन पर मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर की अनदेखी करने का आरोप लगाया। बताया कि जनजागरण यात्रा की पहले अनुमति दी बाद में जनजागरण यात्रा को मुख्यमंत्री का आदेश बताकर रुकवाया गया।

ये भी पढ़ें – सॉफ्टवेयर इंजीनियर की घिनौनी करतूत: जिस युवती से करनी थी शादी, उसे ही भेजे ऐसे फोटो; देखकर शर्मसार हुआ परिवार

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *