[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक ने शिक्षा के मंदिर में सभी मर्यादाएं तार-तार कर दीं। उसने आठवीं की छात्रा से छेड़छाड़ की। विरोध किया तो परीक्षा में फेल करने की धमकी दी। छात्रा रोती-बिलखती घर पहुंची। उसने परिजन को हकीकत बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह उसे लेकर थाने पहुंचे। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।
घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी मोहम्मदनगर बझेरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ती है। सोमवार को वह स्कूल पढ़ने गई थी। विद्यालय में तैनात शिक्षक राघवेंद्र उर्फ पिंटा निवासी मोहल्ला गुलाम हुसैन नवाबी रोड, अलीगंज ने छात्रा से बगल की क्लास में रखी पानी की बोतल लाने को कहा। उस समय उस क्लास के सभी बच्चे बाहर फील्ड में पढ़ाई कर रहे थे।
यह भी पढ़ेंः- मथुरा पहुंचे सीएम योगी: श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर किया दर्शन व पूजन, गोल्फ कार्ट को दिखाई हरी झंडी
किशोरी जैसे ही कमरे में पहुंची, तभी पीछे से आए शिक्षक ने उसको बुरी नीयत से दबोच लिया और छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो शिक्षक ने धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो तुझको परीक्षा में फेल कर देंगे। किशोरी ने बताया कि यह शिक्षक चार-पांच अन्य छात्राओं के साथ भी इस तरह की घटनाएं कर चुका है।
यह भी पढ़ेंः- आगरा पहुंचे सीएम योगी: बोले- लघु उद्योग को बढ़ाएंगे आगे, इन्वेस्टर समिट में मिले हैं 38 लाख करोड़ के प्रस्ताव
किशोरी घटना के बाद काफी घबरा गई। छुट्टी होने के बाद वह रोते-बिलखते हुए अपने घर पहुंची। घटना की जानकारी अपनी मां को दी। बुधवार को परिजन के साथ कोतवाली पहुंची किशोरी ने घटना बयां करते हुए तहरीर दी है। सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विवेचना की जा रही है।
[ad_2]
Source link