UP Board : हाईस्कूल गणित की पेपर में 1.68 लाख से अधिक ने छोड़ दी परीक्षा

[ad_1]

UP Board Exam 2023

UP Board Exam 2023
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार

यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफिया पर नकेल कसने के लिए लंबे समय से कवायद चल रही थी। मंगलवार को हाईस्कूल गणित के प्रश्नपत्र को लेकर एक दिन पहले से ही परीक्षा केंद्रों पर सर्तकता बढ़ाने का निर्देश शासन की तरफ से दिया गया था, ऐसे में परीक्षा के दौरान केंद्रों पर जिलों के आला अधिकारी लगातार निरीक्षण करते रहे। प्रदेश में हाईस्कूल गणित की परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल गणित की परीक्षा को लेकर सॉल्वर गिरोह पर लगातार जांच टीमें नजर बनाए रही। परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से कराने के लिए बोर्ड के अधिकारी कंट्रोल रूम से लगातार प्रदेश भर के शिक्षाधिकारियों के संपर्क में रहे। सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। नतीजा यह रहा है कि गणित की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।

गणित की परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 22,12,692 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, लेकिन इसमें से परीक्षा केंद्रों तक 1,68,155 परीक्षार्थी नहीं पहुंचे। इंटर व्यवसायिक परीक्षा में 40,003 में 2003 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बोर्ड के अफसरों की केंद्र व्यवस्थापकों एवं कक्षा निरीक्षकों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने की वजह से शिक्षा माफिया भी सेंटर से दूर है। बोर्ड सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने बताया कि मंगलवार को परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *