[ad_1]
10:27 AM, 25-Apr-2023
मेधावियों के परीक्षा परिणाम पर टिकीं निगाहें
मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में परीक्षा परिणाम को लेकर शिक्षक और छात्र तैयारियों में जुटे हैं। वहीं मेधावियों के परीक्षा परिणाम को लेकर भी काफी उत्सुकता न सिर्फ छात्र छात्राओं में है बल्कि शिक्षकों में भी है कि उनका स्कोर आखिर कितना जाएगा।
10:21 AM, 25-Apr-2023
रिजल्ट की घोषणा की सूचना पर खिले छात्र छात्रओं के चेहरे
एक तरफ पहली बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट पहले घोषित किया जा रहा है। वहीं ऐसे में परीक्षार्थियों की धड़कने तो तेज हैं ही, साथी ही परीक्षा परिणाम को लेकर उत्सुकता भी उनके मन में है। परीक्षार्थी एक-दूसरे से फोन पर पूछते रहे कि परीक्षा परिणाम कैसा रहेगा अच्छे अंक मिलेंगे या नहीं।
10:16 AM, 25-Apr-2023
बागपत में परीक्षा में शामिल हुए कुल विद्यार्थियों की इतनी रही थी संख्या
बागपत में प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अंतरिक्ष कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की और से आज रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जिले में 15932 संस्थागत और 154 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और 14593 संस्थागत और 1113 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी।
09:56 AM, 25-Apr-2023
बागपत से परीक्षा में शामिल हुए थे इतने परीक्षार्थी
बागपत जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 31702 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे।
09:44 AM, 25-Apr-2023
विद्यार्थी यहां देख सकते हैं परीक्षा परिणाम
परीक्षाफल यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एन आई सी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है।
09:43 AM, 25-Apr-2023
पिछले साल के मुकाबले अधिक विद्यार्थी
बिजनौर जनपद से यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की वर्ष 2022 की परीक्षा में हाई स्कूल परीक्षा में 43803 विद्यार्थी तथा इंटर परीक्षा में 39726 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस प्रकार वर्ष 2022 में 83529 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल व इंटर परीक्षा दी थी। जबकि 2023 की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में 97017 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। इस प्रकार वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा के मुकाबले 13588 विद्यार्थी अधिक शामिल हुए हैं।
09:33 AM, 25-Apr-2023
पहली बार सीबीएसई व आईसीएसई के रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा
यूपी बोर्ड परीक्षा सीबीएसई व आईसीएसई आदि बोर्ड के मुकाबले सबसे पहले संपन्न हुई। अब यूपी बोर्ड ने सबसे पहले 25 अप्रैल को हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल घोषित करने का एलान करके इतिहास बना दिया है।
डीआईओएस रामाज्ञा कुमार के अनुसार बिजनौर जिले में यूपी बोर्ड के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त तथा वित्त विहीन विद्यालय है। इन विद्यालयों में 383 हाईस्कूल विद्यालयों के तथा 268 इंटर विद्यालयों के विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें हाईस्कूल के 26491 छात्र तथा 24865 छात्राएं है। इसी प्रकार इंटर की परीक्षा में 24438 छात्र तथा 21223 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार कुल हाईस्कूल परीक्षा में 51356 छात्र छात्राएं तथा इंटर परीक्षा में 45661 छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा दी है।
09:29 AM, 25-Apr-2023
बिजनौर में इस बार अच्छी रही थी परीक्षा देने वालें स्टूडेंट्स की संख्या
बताया गया कि बिजनौर में वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा के मुकाबले 13588 छात्र छात्राएं अधिक शामिल हुए हैं ।
09:19 AM, 25-Apr-2023
बिजनौर के इन विद्यार्थियों ने लिया था परीक्षा में हिस्सा
बिजनौर जिले में वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 51356 तथा इंटर के 45661छात्र छात्राएं शामिल हुए हैं। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा कुल 97017 विद्यार्थियों ने दी।
09:12 AM, 25-Apr-2023
मुजफ्फरनगर से इतने विद्यार्थी हुए थे शामिल
मुजफ्फरनगर में परीक्षा देने वाले हाईस्कूल के 30 हजार 782 और इंटरमीडिएट के 25 हजार 222 परीक्षार्थी शामिल है। जिनका रिजल्ट जारी होना है। डीआईओएस ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज द्वारा दोपहर 1:30 बजे पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
09:10 AM, 25-Apr-2023
पांच हजार 77 स्टूडेंट्स ने नहीं दी थी परीक्षा
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया जाएगा। जिले में 61 हजार 81 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराया था। जिनमें से पांच हजार 77 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी थी। ऐसे में अब कुल 56 हजार चार परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
09:10 AM, 25-Apr-2023
मुजफ्फरनगर के 56 हजार विद्यार्थी हुए थे शामिल
मुजफ्फरनगर में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 56 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
09:01 AM, 25-Apr-2023
स्कूल कॉलेजों में पहुंचने लगे विद्यार्थी
जल्दी परिणाम घोषित होने की सूचना पर 10वीं और 12वीं के कुछ विद्यार्थी अपने स्कूल- कॉलेजों में भी पहुंचना शुरू हो गए।
08:50 AM, 25-Apr-2023
परिणाम जल्दी आने की थी उम्मीद
इस बार परीक्षाएं शैक्षणिक कैलेंडर से 15 दिन पहले शुरू करा दी गई थी। परीक्षाएं जल्दी होने के कारण इस बार परिणाम भी जल्दी आने की उम्मीद थी। दो दिन पहले तक विभागीय अधिकारियों को भी नहीं पता था कि परिणाम इतनी जल्दी जारी होगा। लेकिन सोमवार को सोशल मीडिया पर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव का पत्र वायरल होने पर परिणाम की जानकारी मिली। पत्र के अनुसार परिणाम दोपहर डेढ बजे जारी होगा।
परिणाम परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआईसी की वेबसाइट upruselts.nic.in पर देखा जा सकेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह ने बताया कि उनके पास अधिकारिक सूचना नहीं है। सोशल मीडिया के जरिए ही सूचना मिली है। उधर, परिणाम को लेकर परीक्षार्थियों की धड़कनें तेज हैं।
08:42 AM, 25-Apr-2023
इतने परीक्षार्थी हुए थे शामिल
सहारनपुर जनपद में दसवीं में 38,987 तथा 12वीं में 34,726 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
[ad_2]
Source link