UP Board Exam: परीक्षा फॉर्म में गड़बड़ी का सिलसिला जारी, यूपी के इस जिले में सबसे ज्यादा मिली गलतियां

[ad_1]

UP Board Exam 2024 Most irregularities in examination form of Jaunpur students

up board exam 2024
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मगर अभी तक फॉर्म में त्रुटियां मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय ने चौथी बार स्कूलों को संशोधन करने का मौका दिया था। इसमें 1309 विद्यार्थियों के फॉर्म में कई गड़बड़ियां मिलीं। सबसे ज्यादा 997 विद्यार्थियों के विषय और 269 के लिंग कोड ही बदल गए। जौनपुर में सबसे ज्यादा तो सबसे कम अयोध्या में गड़बड़ी मिली हैं। इसमें ज्यादातर 12वीं के फार्म है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय से 15 जिलों की परीक्षाएं कराई जाती हैं। परिषद ने भरे गए फॉर्म में कॉलेजों को गलतियां सुधारने के लिए अंतिम मौका 10 दिसंबर तक दिया था। क्षेत्रीय कार्यालय के उप सचिव साहबलाल यादव ने बताया कि हाईस्कूल में 563 और इंटर में 746 विद्यार्थियों के फॉर्म में त्रुटियां मिली थीं। इसको सुधारा गया है। ज्यादातर गड़बड़ियां विषयों व लिंग कोड बदलने के हैं। कॉलेजों ने जारी प्रारूप पर विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर सहित त्रुटि सुधार को भेजा गया है। इसे फीड करने के लिए कम्प्यूटर एजेंसी को भेजा गया है।

गड़बड़ी            संख्या

विषय                997

लिंग कोड          269

डाटा रिस्टोर      23

फोटो               15

दिव्यांगता कोड   5

यह होती है परेशानी

विषय बदल जाने से विद्यार्थी को दूसरे विषय की परीक्षा देनी पड़ती है या वह छोड़ देते है, लिंग कोड बदलने से छात्राएं छात्रों के केंद्र व छात्रों को छात्राओं केंद्र पर परीक्षा देने पड़ता है। दिव्यांग कोड बदलने से उनका केंद्र दूर चला जाता है। फोटो बदलने से परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो जाते हैं। वहीं, विद्यार्थी का डाटा डिलीट होने से भी वह परीक्षा नहीं दे सकते हैं। परीक्षा के बाद इन गड़बड़ियों को सुधारने के लिए विद्यार्थी को क्षेत्रीय कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *