[ad_1]

                        यूपी बोर्ड परीक्षा
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा में बलिया में नकल का खेल बदस्तूर जारी है। हालांकि पकड़े गए नकलचियों पर कड़ी कार्रवाई भी हो रही है। इसके बाद भी नकल पर विराम लगता नहीं दिख रहा है। दूसरों की जगह परीक्षा देने वालों में भी भय नहीं है।
परीक्षा में बुधवार की पहली पाली में दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। वहीं अन्य पांच नकलचियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। यूपी बोर्ड परीक्षा में बुधवार को हाईस्कूल की संस्कृत व इंटरमीडिएट की चित्रकला परीक्षा में नकल माफिया ने सेंध लगा दी।
हाईस्कूल संस्कृत की परीक्षा में चार लोग दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे जो जांच में पकड़े गए। हाईस्कूल की संस्कृत परीक्षा में 12024 तथा इंटरमीडिएट की चित्रकला परीक्षा से 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलन छपरा में दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए बुधवार को एक युवक पकड़ा गया।
[ad_2]
Source link