UP Board Result: देवरिया जिले की आफरीन, 12वीं में बनीं UP की टॉप 10 छात्रा

[ad_1]

बात करें 10वीं के टॉप टेनरों की तो इसमें जनता हायर सेकेंड्री स्कूल की निभा को 95.67 प्रतिशत, एमपीआईसी कुर्मी पट्टी पथरदेवा के छात्र आदित्य कुमार मद्धेशिया को 95.50 प्रतिशत के साथ दूसरा रैंक, देवानंद इंटर कालेज पथरदेवा देवरिया के पीयूष कुमार, सीएस मेमोरियल इंटर कालेज बेलकुंडा बनस्पति बाजार देवरिया की सौम्या सिंह, गर्ग इंटर कालेज पिपरा खेमकरन भलुअनी बुजूर्ग देवरिया की जागृति वर्मा को 95.33 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा रैंक हासिल हुआ है।

पीएस हाईस्कूल देवघाट भटनी के शनि यादव को 95.17 प्रतिशत अंक के साथ चौथा रैंक, सुभाष इंटर कालेज भटनी की साक्षी मिश्रा व संध्या कुमारी, प्रेस्टिज इंटर कालेज देवरिया के अभय यादव व संत पुष्पा इंटर कालेज देवरिया की रामशा खान ने 95 प्रतिशत अंक पाकर पाचवीं रैंक हासिल की है। एडी इंटर कालेज गंभीरपुर के अमन प्रजापति, बीआरडी इंटर कालेज बल्लीपट्टी पथरदेवा के अंकित चौरसिया व संजीव सिंह, संत पुष्पा इंटर कालेज देवरिया के आदित्य कुमार तिवारी ने 84.83 अंक प्राप्त कर छठां रैंक हासिल किया है।

इसे भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षाफल घोषित, जानिए गोरखपुर-बस्ती मंडल में कौन बना टॉपर

अशोक इंटर कालेज रामपुर कारखाना के अनुज कुमार सिंह, अल्ट्रासोनिक ट्यूटोरियल हायर सेकेंड्री स्कूल गौरीबाजार के नितिन गुप्ता ने 94.67 प्रतिशत अंक हासिल कर सातवीं रैंक प्राप्त किया है। श्री कृष्ण इंटर कालेज बरहज की अमृता गुप्ता, प्रेस्टिज इंटर कालेज के सैफ अली, कदमसती इंटर कालेज खरेसर के आदर्श कुमार गुप्ता, जोनिया इंटरमीडिएट कालेज पुरवां मेहड़ा के मोइन खान, कौंटेय विद्यापथ हायर सेकेंड्री स्कूल धतुरा खास के राज यादव ने 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवीं रैंक, आरएसएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विशुनपुर कला के अरबाज अंसारी ने 94.33 प्रतिशत के साथ नौवीं रैंक, संत पुष्पा इंटर कालेज देवरिया के मानस चतुर्वेदी व श्रीकृष्ण एसएस इंटरमीडिएट कालेज भलुअनी की रोशनी यादव ने 94.17 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं रैंक हासिल की है।

छात्राओं ने मारी बाजी

12वीं में कृषक इंटर कालेज विशुनपुर कला की अफरीन खातून ने 95.80 प्रतिशत अंक के साथ जिले में प्रथम रैंक प्राप्त किया है। युग निर्माण एसएस इंटर कालेज देवरिया खास की श्रेया सिंह ने 95.40 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा रैंक, युग निर्माण एसएस इंटर कालेज देवरिया खास की प्राची सिंह व श्रद्धा मद्धेशिया 94.60 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा रैंक, जनता इंटर कालेज पिपरा कछार के कुलदीप राज ने 94.20 प्रतिशत अंक के साथ चौथा रैंक, शांति निकेतन इंटर कालेज टेकुआ के गौरव चौरसिया ने 94 प्रतिशत अंक के साथ पांचवा रैंक, कृषक इंटर कालेज विशुनपुर कला की प्रिया शर्मा ने 93.80 प्रतिशत अंक के साथ छठां रैंक, कृषक इंटर कालेज विशुनपुर कला की प्रियंका कुशवाहा, अभयानंद शिक्षा एस इंटर कालेज शिवधरिया भलुअनी के अमरनाथ यादव ने 93.60 प्रतिशत अंक के साथ सातवां रैंक, बीपी इंटर कालेज देवरिया की जाह्नवी सिंह 93.40 प्रतिशत अंक के साथ आठवीं रैंक, श्री बापू इंटर कालेज सोहनपुर की ज्योति गुप्ता, एसएन इंटर कालेज उर्दौली की अंजलि यादव ने 93 प्रतिशत अंक के साथ नौवीं रैंक, जोनिया इंटरमीडिएट कालेज पुरवा मेहड़ा के प्रवेश यादव, युग निर्माण एसएस इंटर कालेज देवरिया खास की शालू द्यिवेदी ने 82.80 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं रैंक हासिल की है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *