UP Budget 2022-23:योगी सरकार ने मेडिकल सेक्टर पर खोला खजाना, दिया 20 हजार करोड़ से अधिक का तोहफा

[ad_1]

यूपी विधानसभा में बजट पेश करते वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

यूपी विधानसभा में बजट पेश करते वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

यूपी सरकार वित्त वर्ष 2023-24 में चार नए राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना करेगी। बजट में इन विश्वविद्यालयों के लिए 50-50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में विंध्याचल धाम मंडल में मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय, देवीपाटन मंडल में मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय, मुरादाबाद मंडल में राज्य विश्वविद्यालय और कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा की। इस तरह सरकार ने हर मंडल में एक राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया है।

ये भी पढ़ें – योगी सरकार ने मेडिकल सेक्टर पर खोला खजाना, दिया 20 हजार करोड़ से अधिक का तोहफा

ये भी पढ़ें – योगी सरकार के बजट में पुलिस विभाग का दिखा दबदबा, मिले 2260 करोड़

वहीं, कृषि विश्वविद्यालय कानपुर, अयोध्या, चांदा और मेरठ में अवस्थापना कार्यों के लिए 35 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। इसके अतिरिक्त गोंडा में कृषि महाविद्यालय का निर्माण जल्द पूरा करने का लक्ष्य भी रखा है। सरकार ने राज्य विश्वविद्यालयों व राजकीय महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन में सहायता प्रदान करने के लिए बजट में 50 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया है। 

विवि. को मिली नैक ग्रेडिंग

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में राज्य विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (नैक )में अच्छी ग्रेडिंग मिलने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नैक ग्रेडिंग में लखनऊ व गोरखपुर विश्वविद्यालयों को ए प्लस प्लस श्रेणी, केजीएमयू को ए प्लस, एमएमएमटीयू (गोरखपुर) को ए श्रेणी प्राप्त हुई। यही नहीं, देश में पहली बार किसी कृषि विवि को नैक ग्रेडिंग दी गई और यह सौभाग्य कानपुर कृषि विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त कई निजी विश्वविद्यालयों ने भी नैक में अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त की है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *