UP Cabinet: यूपी कैबिनेट ने पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को दी मंजूरी, अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होंगे निकाय चुनाव

[ad_1]

कैबिनेट बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक।

कैबिनेट बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट को मंजूरी दे दी गई। बैठक के बाद नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि निकाय चुनाव अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होंगे।

बैठक में कुल 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। निकाय चुनाव में पिछड़ों का आरक्षण तय करने के लिए गठित राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी को रिपोर्ट सौंपी थी जिसे कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई।

– बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि चार निजी विश्विद्यालय को आशय पत्र जारी करने की मंजूरी दी गई है। इसमें टीएस मिश्रा विश्विद्यालय लखनऊ भी शामिल है। वरुण अर्जुन विश्विद्यालय शाहजहांपुर, फारुख हुसैन विश्विद्यालय आगरा और विवेक राष्ट्रीय विश्विद्यालय बिजनौर के लिए भी आशय पत्र जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें – निकाय चुनाव: पिछड़ा वर्ग आयोग ने मौजूदा कानूनों में बदलाव की सिफारिश की, आरक्षण में होगा बड़ा उलटफेर

ये भी पढ़ें – अप्रैल-मई में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी, आयोग की रिपोर्ट पर निगाहें, कैबिनेट करेगी अंतिम फैसला

– बैठक में स्क्रैप वाहन को निष्प्रयोज करने पर दी जाने वाली छूट पर भी मंजूरी दी गई है।

– पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्या में दो किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण और विस्तारीकरण की मंजूरी मिली है। 65 करोड़ रुपये खर्च आएगा।

– पुलिस कमिश्नर प्रणाली में गुंडा एक्ट में एडीएम, जॉइंट सीपी और एडिशनल सीपी को भी कार्रवाई का अधिकार दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *