UP Congress: कांग्रेस ने संगठन को मजबूत कर 2024 जीतने का लिया संकल्प, करो या मरो नारे का दिया मंत्र

[ad_1]

Congress discussed planning for Loksabha Election 2024.

रवींद्रालय में आयोजित कार्यक्रम का दृश्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


कांग्रेस संगठनात्मक दृष्टिकोण से हर लोकसभा सीट पर चुनाव की तैयारी कर रही है। इसके लिए बृहस्पतिवार को जिलाध्यक्षों एवं लोकसभा क्षेत्र प्रभारियों को संगठनात्मक रणनीति समझाई गई। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि करो या मरो का मूलमंत्र अपनाते हुए पार्टी सियासी मैदान में उतरेगी। रवींद्रालय में बृहस्पतिवार को हुई अवध जोन के विभिन्न जिलों के संवाद कार्यक्रम में पार्टी नेताओं से जमीनी फीडबैक लिया गया।

वरिष्ठ नेताओं ने गठबंधन का फैसला शीर्ष नेतृत्व पर छोड़ते हुए सियासी मैदान के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की मुहिम को गति देनी होगी। उन्होंने पांच सूत्रीय कार्यक्रम समझाया। इसके तहत सोशल मीडिया के जरिए हर मतदाता तक अपनी बात पहुंचाने, भारत जोड़ो न्याय यात्रा का संदेश प्रदेश के हर व्यक्ति तक पहुंचाने, क्राउड फंडिंग के जरिए जनता से सहयोग लेने, अगले 10 दिनों में संगठन में रिक्त सभी पदों को भरने आदि का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें – आंखन देखी : सीता ब्याह कर अयोध्या आईं तो ससुर दशरथ ने बनवाया मंदिर, सास कैकेयी ने मुंह दिखाई में दिया महल

ये भी पढ़ें – रतन टाटा, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, मुकेश अंबानी सहित 506 लोग होंगे राज्य अतिथि

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि देश में झूठ और फरेब की राजनीति करने वालों को बेनकाब करना है। कांग्रेस अपनी विचारधारा और सर्वधर्म समभाव के रास्ते चलते हुए युवाओं, बेरोजगारों, महंगाई, ध्वस्त कानून व्यवस्था, महिला उत्पीड़न तथा आम जनमानस की मूलभूत समस्याओं को लेकर संघर्ष करेगी। इस दौरान प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर, केएल शर्मा, अभय दुबे, जफर अली नकवी, पीएल पुनिया आदि मौजूद रहे।

इन जिलों के पदाधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में अवध जोन के 11 जिलों लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, रायबरेली, उन्नाव, श्रावस्ती, हरदोई, बाराबंकी, जनपद के प्रदेश पदाधिकारी, जिला/शहर कमेटियों के अध्यक्ष एवं पधाधिकारी, पूर्व सांसद/पूर्व विधायक, सदस्य एआईसीसी/पीसीसी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *