UP Congress: राहुल गांधी के मुद्दे पर प्रियंका के बयान को हर ब्लॉक तक पहुंचाएगी कांग्रेस

[ad_1]

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

राजघाट पर संकल्प सत्याग्रह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के मुद्दे पर प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान को कांग्रेस गांव-गांव तक पहुंचाएगी। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर बैठकें और नुक्कड़ सभाएं करने का फैसला किया गया है। सभी जिला व शहर कमेटियों को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं।

कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी अदाणी ग्रुप मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग कर रहे थे। वे इस मुद्दे पर लगातार सरकार पर हमलावर हैं, इसलिए उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म की गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की रणनीति के अनुसार, इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठा जाएगा।

ये भी पढ़ें – नवरात्र में दलित कन्याओं का पूजन कराएगा संघ, दलित और पिछड़े वर्ग में पैठ बनाने की कोशिश, ये है योजना

ये भी पढ़ें – सपा ने की 25 जिलाध्यक्षों की घोषणा, चयन में जातीय संतुलन का ध्यान, एमवाई का साथ अति पिछड़ों पर जोर

एलआईसी और एसबीआई में आम जनता की गाढ़ी कमाई है, इसे अदाणी ग्रुप में लगाने के फैसले को उचित नहीं ठहराया जा सकता। इसलिए इस मुद्दे को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए ब्लॉक स्तर पर बैठकों और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन होगा। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *