UP Corona Update: यूपी में कोरोना के 446 नए मरीज मिले, अमेठी की संक्रमित महिला की मौत

[ad_1]

Covid Cases in UP: Corona Cases in Uttar Pradesh in Last 24 Hours Today, Corona Infected Woman Died in Amethi

– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

उत्तर प्रदेश में कोविड के 446 नए मरीज मिले हैं, जबकि 149 ठीक हुए हैं। अब कोविड के मरीजों की कुल संख्या 1791 हो गई है। लेकिन अच्छी बात यह है कि अभी भी संक्रमण की दर 1.63 फीसदी बरकरार है।

उधर, गंभीर हालत में रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई कोरोना संक्रमित वृद्धा ने बुधवार को दम तोड़ दिया। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि अमेठी के पंडित का पुरवा निवासी 60 वर्षीय वृद्धा को मंगलवार की रात गंभीर हालत में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी और ऑक्सीजन लेवल भी कम था। जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

ये भी पढ़ें – शाहजहांपुर में तीन दिग्गज मंत्रियों की साख दांव पर, पहली बार हो रहा है नगर निगम में चुनाव

ये भी पढ़ें – बिजली का बिल देगा ‘झटका’: 100 यूनिट वाले उपभोक्ताओं की दर में 30% बढ़ोतरी का प्रस्ताव, अन्य श्रेणी का ये हाल

लखनऊ में सर्वाधिक मरीज मिले

प्रदेश में नए मिले मरीजों में लखनऊ में 97, गौतमबुद्धनगर में 69, गाजियाबाद में 50, वाराणसी में 11, आगरा में 14, प्रयागराज में 17, मेरठ में 18, बुलंदशहर में 12, झांसी में 10, बिजनौर में 16 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *