UP GIS 2023: मुश्किल दिनों में महिलाओं को दर्द से छुटकारा देगी ‘मातृ’, गिम्स में चल रहा है क्लीनिकल ट्रायल

[ad_1]

कोलकाता के रॉनी मंडल।

कोलकाता के रॉनी मंडल।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

माहवारी के दौरान महिलाओं को काफी दर्द का सामना करना पड़ता है। इस दर्द से छुटकारे के लिए वे दवाइयों का प्रयोग करती हैं। जो दर्द से तो उन्हें छुटकारा दिला देती हैं मगर इसके कई साइड इफेक्ट होते हैं। महिलाओं की इसी समस्या को देखते हुए कोलकाता के रॉनी मंडल और रोहन रॉय ने एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (जेल पैट) विकसित किया है। इसको मातृ नाम दिया है।

एकेटीयू के इनोवेशन हब की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी में इस डिवाइस का प्रदर्शन किया गया है। इसके फाउंडर व सीईओ रॉनी ने बताया कि इसके प्रयोग से महिलाएं 10 मिनट में ही दर्द से छुटकारा पा सकेंगी। इलेक्ट्रॉनिक, पोर्टेबल, वायरलेस, रिचार्जेबल डिवाइस को साथ लेकर चलने में भी कोई दिक्कत नहीं है। चार बाई चार सेंटीमीटर का यह छोटा सा डिवाइस महिलाएं कहीं भी प्रयोग कर सकती हैं। इसी में एक जेल रहता है। 

ये भी पढ़ें – बात करने से पता चल जाएगा कैंसर और लिवर की खराबी, ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एप से कर सकेंगे जांच

ये भी पढ़ें – यूपी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से सरकार ने बदला माहौल, लक्ष्य से तीन गुना ज्यादा साइन हुए एमओयू

उन्होंने बताया कि एक बार चार्ज करने पर यह काफी दिनों तक काम करता है और जेल पैट काफी समय तक सुरक्षित भी रहता है। इस जेल को दर्द वाली जगह पर लगाने पर तुरंत आराम मिलता है। पूर्व में 400 महिलाओं पर इसका ट्रायल किया गया। जिसका 93 फीसदी सक्सेज रेट रहा है।

गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (गिम्स) नोएडा में इसका क्लिनिकल ट्रायल भी चल रहा है। जिम्स इसको इनक्यूबेट भी कर रहा है। वहीं आईआईटी पटना ने इस प्रोडक्ट की तीन लाख रुपये की सीड फंडिंग भी की है। रॉनी ने कहा कि जल्द ही यह डिवाइस बाजार में उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि दो साल पहले अपनी कंपनी सिली फर्म टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्टर कराया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *