UP MLC Election: जानिए कौन हैं रामसूरत राजभर जिन्हें BJP ने एमएलसी के लिए किया मनोनीत

[ad_1]

UP MLC Election Know who is Ramsurat Rajbhar who was nominated by BJP for MLC

रामसूरत राजभर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (एमएलसी) के लिए मनोनीत सदस्यों की खाली छह सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नाम तय कर लिए हैं। इनमें एक नाम वाराणसी से हंसराज विश्वकर्मा और आजमगढ़ से रामसूरत राजभर का नाम शामिल है। इस सूचना के बाद से दोनों के ही समर्थकों में खुशी की लहर है।

आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के मक्खापुर गांव निवासी रामसूरत राजभर 1980 से भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं। पांच बार वह चुनाव भी लड़ चुके हैं। एक साधारण कृषक परिवार में 1964 में जन्मे रामसूरत राजभर पुत्र महाबल का शुरू से ही राजनीति में काफी लगाव था।

1996 में पहली बार लड़ा चुनाव

उन्होंने गोरखपुर से स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद 1988 में अवध विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके पूर्व ही वो 1980 में भाजपा में शामिल हो गए। उनकी गिनती भाजपा के दिग्गज नेताओं में होती थी। इसके बाद उन्होंने 1996 में विधानसभा फूलपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा।

ये भी पढ़ें: ‘मेरी बेटी को इंसाफ दीजिए साहेब’, पुलिस आयुक्त से मिलकर बिलख पड़ीं आकांक्षा दुबे की मां

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *