[ad_1]

हंसराज विश्वकर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी ने वाराणसी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को विधान परिषद सदस्य मनोनीत किया है। इस खबर के बाद से जिले भर में भाजपाइयों में खुशी की लहर है। हंसराज विश्वकर्मा दो टर्म से वाराणसी के जिला अध्यक्ष हैं। भाजपा से एमएलसी मनोनीत होने के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
पिछड़ों की राजनीति में माहिर 54 वर्षीय हंसराज विश्वकर्मा ने नई जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में पिछड़ों का भला हुआ है।
1989 में भाजपा से जुड़े
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के मार्गदर्शन में कंचनपुर निवासी हंसराज विश्वकर्मा ने 1989 में बूथ कार्य से शुरुआत की। इसके बाद राम मंदिर आंदोलन में बढ़ चढ़कर भूमिका निभाई। हंसराज विश्वकर्मा को 1990 में काशी विद्यापीठ ब्लॉक का युवक मंगल दल के अध्यक्ष का दायित्व मिला।
ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं रामसूरत राजभर जिन्हें BJP ने एमएलसी के लिए किया मनोनीत
[ad_2]
Source link