UP Nagar Nikay Chunav 2023: अलीगढ़-हाथरस में 11 मई को वोटिंग, दो दिन बाद 13 मई को होगी मतगणना, यह है कार्यक्रम

[ad_1]

Voting in Aligarh Hathras on May 11 counting of votes on May 13

यूपी नगर निकाय चुनाव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपी नगर निकाय चुनाव के महासंग्राम का बिगुल बज गया है। नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे। अलीगढ़ मण्डल के जनपद अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज के चुनाव दूसरे चरण में होंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार अलीगढ़ और हाथरस में 11 मई को वोट पड़ेंगे और दो दिन बाद 13 मई को मतगणना होगी। 

यह है चुनाव कार्यक्रम

आयोग द्वारा अधिसूचना जारी- 9 अप्रैल 2023

डीएम द्वारा सार्वजनिक सचूना जारी- 16 अप्रैल 2023

निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना जारी- 17 अप्रैल 2023

नामांकन पत्र बिक्री- 17 से 24 अप्रैल 2023 तक

नामांकन पत्र की जांच- 25 अप्रैल 2023

नामांकन वापसी- 27 अप्रैल 2023

चुनाव चिन्हं आवंटन- 28 अप्रैल 2023

मतदान- 11 मई 2023

मतगणना- 13 मई 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *