[ad_1]

                        नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के लिए सदर तहसील में लगी बेंरीकेडिंग
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में नामांकन पत्र क्रय और जमा करने का काम 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक होगा। अलीगढ़ मंडल के हाथरस जनपद में भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अध्यक्ष व सभासद के लिए नामांकन पत्र क्रय करने और जमानत राशि निर्धारित हो गई है।
200 मीटर में उम्मीदवार सहित 4 को मिलेगा प्रवेश
हाथरस निकाय निर्वाचन में नामांकन के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 200 मीटर की परिधि की बैरिकेडिंग के भीतर सिर्फ चार लोग ही प्रवेश कर सकेंगे। इनमें प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता, प्रस्तावक एवं एक अन्य व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की जांच, प्रतीक चिन्ह आवंटन के समय सिर्फ उम्मीदवार, अभिकर्ता ही नामांकन कक्ष तक जा सकेंगे। नामांकन स्थलवार वीडियोग्राफर की ड्यूटी लगाई गई है।
अध्यक्ष व सभासद पद के लिए नामांकन राशि निर्धारित
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नाम-निर्देशन पत्रों की बिक्री, जमानत की राशि नियत की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष पद सामान्य वर्ग के लिए नाम- निर्देशन पत्र का मूल्य 500 रुपये एवं जमानत राशि 8 हजार रुपये निर्धारित की गई है। अध्यक्ष नगर पंचायत के पद के लिए नाम-निर्देशन पत्र की राशि 250 रुपये एवं जमानत राशि 5 हजार रुपये, सदस्य नगर पालिका परिषद के नाम-निर्देशन पत्र 200 रुपये एवं जमानत राशि 2 हजार तथा सदस्य नगर पंचायत पद के लिए नाम-निर्देशन पत्र 100 रुपये एवं जमानत राशि 2 हजार निर्धारित की है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उक्त धनराशि 50 प्रतिशत होगी। अध्यक्ष, सभासद के प्रत्याशी 4 सेट में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link